गृह विभाग ने डीजीपी डीएम अवस्थी को महानिदेशक एसआईबी और नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है । इस संबंध में गृह विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है । बता दें डीएम अवस्थी वर्तमान में प्रदेश के डीजीपी हैं । गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार विनय कुमार सिंह महानिदेशक ईओडब्ल्यू, एसीबी छत्तीसगढ़ को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ करते हुए उनको महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है |
वहीं, दूसरी ओर ईओडब्ल्यू और एसीबी में महानिदेशक के पद पर पदस्थ विनय कुमार सिंह को नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है । विनय कुमार सिंह को हानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
