डीकेएस अस्पताल में संविदा भर्ती के नाम पर जमकर धांधली, जांच के आदेश |

0
18

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है । डीकेएस अस्पताल में फर्जीवाड़ा केस में आरोपी डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ एक और जांच टीम गठित की गई है |  छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन की तरफ से भर्ती में गड़बड़ी और फर्जीवाड़े की शिकायत की गयी थी । इस शिकायत के आधार पर SSP आरिफ शेख ने जांच के आदेश दिये हैं । तीन सदस्यीय जांच कमेटी, जो पूर्व में इस मामले की जांच कर रही थी, वो ही इस मामले की जांच करेगी ।  

 आरोप है कि संविदा भर्ती के नाम पर डीकेएस अस्पताल में जमकर धांधली हुई है । आरोप है कि आवेदन शुल्क के साथ फार्म मंगाये गये थे, लेकिन आवेदन मंगाने के बाद उन आवेदकों से किसी तरह से संपर्क नहीं किया गया । ना तो उन्हें एग्जाम के लिए बुलाया गया और ना ही उनकी दावेदारी को निरस्त करने की कोई सूचना दी गयी । इसके उलट गुपचुप तरीके से कुछ लोगों की बहाली कर ली गयी ।  इस नियुक्ति को लेकर मोटी रकम की लेनदेन की गयी है।