ठाकरे आला रे ….महाराष्ट्र में NCP कांग्रेस और शिवसेना की युति सरकार ,80 घंटे में गिर गई फडणवीस सरकार ,बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे 

0
12

आखिरकर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे | उन्हें NCP कांग्रेस और शिवसेना ने अपना नेता स्वीकार किया है | मुंबई की होटल ट्राइडेंट में तीनो ही दलों के विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना | उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे | मुंबई में मंगलवार को दिन भर गहमा गहमी रही | सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट के फरमान के दो घंटे बाद ही मौजूदा सरकार के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया | पहला इस्तीफा उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिया ,उसके घंटे भर बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी इस्तीफा देकर  जनता के बीच आ गए | शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बीजेपी के अरमानो पर ऐसा पानी फेरा कि महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक के नेताओ को मीडिया को जवाब देना मुश्किल हो गया | बीजेपी विरोधी दलों  और राजभवन के बीच दिन भर जोरआजमाश का दौर चलता रहा |   बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता शाम को ही चुन लिया गया था | एक निजी होटल में रात्रि में तीनो ही दलों की बैठक में उनकी ताजपोशी का फैसला औपचारिकता पूर्ण करने के लिए लिया गया |       

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार चार दिन बाद गिर गई | मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया    फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है और वे इस्तीफा देने जा रहे हैं | इस तरह से महाराष्ट्र की सियासत में मचे उठा-पटक का अंत हो गया है | बतौर सीएम देवेंद्र फडणवीस की दूसरी पारी देश दुनिया के लिए एक सरप्राइज की तरह थी | हालांकि 80 घंटे से भी कम चली इस सरकार का अंत हैरान करने वाला नहीं बल्कि प्रत्याशित था इसका अंदाजा तभी हो गया था जब मंगलवार को 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया कि 30 घंटे के अंदर फडणवीस सरकार को बहुमत हासिल करना पड़ेगा और इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा | यानी कि अब किसी भी तरह के जोड़-तोड़ की गुंजाइश खत्म हो गई थी | इसके बाद फडणवीस सरकार के पतन की उल्टी गिनती शुरू हो गई |

बीते 80 घंटे कसमकश भरे

शनिवार 23 नवंबर की सुबह 8 बजे जब लोग जागे ही थे, उस वक्त महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस राजभवन में बतौर मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे |  इस अप्रत्याशित घटनाक्रम में सीएम के साथ थे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ‘सेकेंड लेफ्टिनेंट’ अजीत पवार. फडणवीस खुद सीएम बने जबकि अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद मिला | सुबह-सुबह लोगों ने जब सोशल मीडिया पर ये खबर देखी तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन तब तक इतिहास बन चुका था |  

 

तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे   |  सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के बालासाहेब थोरात डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं  | वहीं, एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड भी डिप्टी सीएम की रेस में हैं  | वहीं, बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर प्रोटेम स्पीकर होंगे  |

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार चार दिन बाद गिर गई | मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया    फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है और वे इस्तीफा देने जा रहे हैं | इस तरह से महाराष्ट्र की सियासत में मचे उठा-पटक का अंत हो गया है | बतौर सीएम देवेंद्र फडणवीस की दूसरी पारी देश दुनिया के लिए एक सरप्राइज की तरह थी | हालांकि 80 घंटे से भी कम चली इस सरकार का अंत हैरान करने वाला नहीं बल्कि प्रत्याशित था इसका अंदाजा तभी हो गया था जब मंगलवार को 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया कि 30 घंटे के अंदर फडणवीस सरकार को बहुमत हासिल करना पड़ेगा और इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा | यानी कि अब किसी भी तरह के जोड़-तोड़ की गुंजाइश खत्म हो गई थी | इसके बाद फडणवीस सरकार के पतन की उल्टी गिनती शुरू हो गई | शनिवार 23 नवंबर की सुबह 8 बजे जब लोग जागे ही थे, उस वक्त महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस राजभवन में बतौर मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे |  इस अप्रत्याशित घटनाक्रम में सीएम के साथ थे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ‘सेकेंड लेफ्टिनेंट’ अजीत पवार. फडणवीस खुद सीएम बने जबकि अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद मिला | सुबह-सुबह लोगों ने जब सोशल मीडिया पर ये खबर देखी तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन तब तक इतिहास बन चुका था |  

 

तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे   |  सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के बालासाहेब थोरात डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं  | वहीं, एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड भी डिप्टी सीएम की रेस में हैं  | वहीं, बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर प्रोटेम स्पीकर होंगे  |

प्रोटेम स्पीकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे | आज शाम कालिदास कोलंबकर ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली है | राज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलाई |
साथ ही राज्यपाल ने कल सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है |