ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर फरार होने वाले वाहन चालकों का चलन अब मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से पहुंच जाएगा ।

0
19

    परिवहन के नियमों का उल्लंघन करने, चकमा देकर फरार होने वाले वाहन चालाने वालों चालकों की अब खैर नहीं है । चालकों का चालान अब सीधे वाहन मालिक के घर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से पहुंच जाएगा । चालान शुल्क अदा न करने पर वाहन मालिक फिटनेस, रिनुअल, ट्रांसफर आदि काम नहीं करा सकेगा । 

    वाहन मालिकों के लिए परिवहन विभाग हैण्ड हेल्ड नामक डिवाइस ला रहा है । इस डिवाइस के आ जाने से वाहन मालिक को चालान पटाने के लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना  पड़ेंगा । डिवाइस के माध्यम से मौके पर ही चालान के रसीद की प्रिंट मिल जाएगी । इससे वाहन मालिकों द्वारा अधिक पैसा वसूली की आशंका खत्म हो जाएगी । परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि टेस्टिंग के लिए एक डिवाइस लाई गई है । 

            परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में वाहन चालक यातायात और परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर गाड़ियां चला रहे हैं । सिग्नल तोड़ते, ओवरलोड वाहन फर्राटे भर रहे हैं । ऐसे चालकों के पकड़े जाने पर ही कार्रवाई होती  है। यदि वह फरार हो गए तो अधिकारी चाह कर भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाते । परिवहन विभाग ने अब हैण्ड हेल्ड नामक डिवाइस लाई है । इसमें ई चालान नामक एप इनबिल्ट रहेगा । यह डिवाइस राजधानी के चौराहों पर खड़े यातायात के कर्मचारी तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास रहेगी । इसमें ई चालान नामक एप में जैसे ही गाड़ी नंबर इंटर किया जाएगा, वाहन चालक की सारी कुंडली सामने आ जाएगी । क्योंकि परिवहन विभाग अब वाहन चालकों का डाटा वाहन फोर और सारथी नामक सॉफ्टवेयर में इक्ट्ठा कर रहा है । यदि वाहन चालक लगातार तीन बार नियमों को तोड़ता है तो उसका लाइसेंस खुद ब खुद रद हो जाएगा ।

             वाहन चालक गलती करता है तो वर्तमान में संबंधित पुलिस थाने या आरटीओ कार्यालय में चालान पटाना पड़ता है । बहुत से वाहन चालक फीस अदा करने के लिए पुलिस थाने जाने से कतराते हैं । इसको देखते हुए इस डिवाइस के माध्यम से ई पेमेंट किया जा सकेगा । वाहन चालकों को पुलिस थाने नहीं जाना पड़ेगा । परिवहन विभाग ने 35 बैंकों के साथ अनुबंध किया है । पब्लिक नियम कहां सबसे ज्यादा तोड़ती है। इन सबकी जांच के बाद निराकरण किया जाएगा । इससे घटनाओं पर लगाम लगेगी ।