ट्रैन से कटकर एक यात्री की मौत , दूसरा आया हाईवोल्टेज तार की चपेट में बुरी तरह से झुलसा |

0
19

रायपुर रेलवे स्टेशन में एक यात्री रेल लाइन के हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया | हाइवोटेज
तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया है | घायल शख्स को तत्काल GRP द्वारा मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मामला रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 का है जहां यह हादसा हुआ है । वही दूसरी घटना पूरी- दुर्ग इंटरसिटी से एक शख्स कट कर अपनी जान दे दी | GRP ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है ।  अब तक दोनों ही यात्रियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।