उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़. गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ के पास स्थित है यहाँ पर बहुत से पठारी क्षेत्र है और यह अभ्यारण्य 275 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है | गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगलो में लगातार वन्यप्राणियों की तादाद बढ़ते जा रही है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यहां जंगल की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों के द्वारा पूरी तरह निगरानी की जा रही है । यही नहीं शिकारी व तस्करों से वन व वन्यप्राणियों को सुरक्षित रखने के लिए यहां ट्रेप कैमरा भी जगह जगह पर लगाया गया है | उन ट्रेप कैमरे में निरंतर वन्यप्राणियों को ट्रेप किया जा रहा है । पिछले लंबे समय से यहां के कैमरे में तेंदुआ, भालू, बायसन सहित कई वन्यप्राणी कैद हो रहे हैं । बीते दिनों भी काफी संख्या में यहां वन्यप्राणी ट्रेप कैमरे में देखे गए ।
तत्कालीन एसडीओ एके व्यास के स्थातंरण के बाद गोमर्डा अधीक्षक एके बिंदराज ने उनकी जगह पदभार संभालते ही इन्होंने भी अभ्यारण्य को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित सभी वनकर्मियों को निर्देशित करते हुए जगंल में लगातार निगरानी रखने की बात कही । वहीं ट्रेप कैमरा के माध्यम से शिकारियों पर निगरानी व वन्यप्राणियों की सुरक्षा की जा रही है । ट्रेप कैमरा की लगातार जांच के दौरान वन्यप्राणी काफी संख्या में देखे जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि शुरूआत में कभी कभार ही भालू व तेंदुआ ट्रेप कैमरे में नजर आते थे, लेकिन अब अधिकांश पर इन्हें कैमरे के सामने पानी पीते देखे जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि ट्रेप कैमरा को पानी वाले ऐसे स्थानों पर लगाया गया है, जहां वन्यप्राणियों की सुरक्षा शिकारियों से की जा सके ।