बिलासपुर / डोंगरगढ़-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन में एक पिता ने अपने ही 11 वर्षीय बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास किया | ट्रेन में पिता द्वारा बालक को जलाता देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने किसी तरह आग बुझाई। तब तक बालक गंभीर रूप से झुलस चुका था। आनन- फानन में उसे सिम्स भेजा गया। | वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, चुचुहियापारा घटना के बाद अधिकांश ट्रेनों को उसलापुर स्टेशन डायवर्ट किया गया है | | इस वजह से डोंगरगढ़ से गेवरारोड लोकल बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन के बजाए दाघापारा से उसलापुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना किया गया था | रात तकरीबन 11 बजे लोकल ट्रेन उसलापुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में पहुंची थी, जहां प्लेटफॉर्म खाली नहीं होने पर ट्रेन को आउटर में खड़ा कर दिया गया था | इस बीच यात्रियों को ट्रेन के अंदर से चिखने- चिल्लाने की आवाज आई। पास मौजूद लोगों ने देखा एक बालक जल रहा था। उसके शर्ट में आग लगी थी। उसे जलता देख यात्रियों की भीड़ दौड़ी और किसी तरह आग को बुझा लिया गया। साथ ही जलते शर्ट को उतारा गया। घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी भी घटना स्थल पर पहुंची। तब तक उस बालक का सीना झुलस गया था और वह दर्द से बेचैन था। मासूम बालक को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है | वहीं जीआरपी ने आरोपी पिता पर अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है |