धमतरी जिले कुरुद इलाके में एक ट्रक की ठोकर से तीन युवको की दर्दनाक मौत | घटना कुरुद गोस्वामी ढाबा के पास की है | हादसे में मौके पर एक की मौत है गई ,एक ने अस्पलात ले जाते रास्ते में दम तोड़ा, जबकि तीसरे की इलाज के दौरान हुई मौत हो गई | तीनो मृतक कुरुद इलाके के भलुझुला गांव के रहने वाले है | तीनो युवक देर रात मजदूरी कर अपने गॉव लौट रहे थे | गांव में पसरा मातम । फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है |