टी.आई. अभिनव कांत समेत जिले के दो आरक्षक डीजीपी के हाथों हुये सम्मानित ।

0
23

उपेंद्र डनसेना [Editing By : शशिकांत साहू ]

उत्कृष्ट पुलिस खिलाडिय़ों के सम्मान के लिए रखा गया था समारोह । समारोह में राज्यभर के 176 खिलाड़ी हुए शामिल

रायगढ़ । राजधानी रायपुर चौथवा बीएम में उत्कृष्ट पुलिस खिलाडिय़ों के लिए कल सम्मान समारोह आयोजित किया गया था 7 डीजीपी डी.एम. अवस्थी द्वारा समारोह में राज्यभर से आये 176 खिलाडिय़ों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किये 7 समारोह में अर्जुन एवं पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी उप पुंलिस अधीक्षक सबा अंजुम, वेट लिफ्टर रुस्तम सारंग के साथ ही पुलिस विभाग के ऐसे कई खिलाडी शामिल हुये जो देश व विदेशों में अपने खेलों से कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं ।

जिला पुलिस बल रायगढ़ से भी ऐसे तीन खिलाडियों को इस सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया था जिनके नाम राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण, रजत पदक हैं। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अभिनव कांत सिंह कर्तव्यवान पुलिस अधिकारी के साथ राष्ट्रीय स्तर के शूटर हैं, पिछले साल माना, रायपुर में आयोजित शूटिंग चैँपियनशिप में इन्होने एक गोल्ड ओर दो सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अभिवन कांत स्टेट की टीम के साथ पंचकुला (हरियाणा) की शूटिंग चैँपियनशिप में हिस्सा लिये थे, जहां प्रतियोगिता में देश के नामी शूटरों के साथ इनका मुकाबला हुआ ।

जिले के पुलिस लाईन में पदस्थ दो आरक्षक बॉस्केट बॉल तथा मैराथन दौड़ के ऐसे होनहार खिलाडी हैं, जिनके नाम पर कई गोल्ड व सिल्वर मेडल नेशनल लेबल के हैं। आरक्षक अंचित कुमार गबेल वर्ष 2009 में आरक्षक के पद पर कोरिया जिले में भर्ती होकर 2016 में स्थानांतरण पर रायगढ़ जिला आया है। आरक्षक अंचित गबेल राष्ट्रीय स्तर का मैराथन धावक हैं। अंचित, वर्ष 2016 लखनऊ में 1500 मीटर, 5 कि.मी. एवं 10 कि.मी. की दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वर्ष 2017 में नासिक में ऐसे सिल्वर मेडल तथा रिले दौड में ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ है। अंचित के नाम कुल 12 नेशनल मेडल है। रक्षित केन्द्र में ही पदस्थ आरक्षक विकास शुक्ला बॉस्केट बॉल का राष्ट्रीय खिलाडी है। विकास छत्तीसगढ़ बॉस्केट बॉल टीम का कप्तान रह चुका है तथा इसने वर्ष 2011 में इंडिया कैम्प दिल्ली में भाग लिया था। विकास के नाम 12 नेशनल मेडल है, जिसमें 02 गोल्ड है। आरक्षक विकास की माताजी स्व. श्रीमती कपिला शुक्ला, बिलासपुर सिविल लाईन थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थी। वर्ष 2015 में विकास शुक्ला को अनुकम्पा नियुक्ति जिले में मिली है। सम्मान समारोह में डीजीपी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए खुशी की बात है कि हमारे पास ऐसे खिलाडी है जो प्रदेश का ही नहीं देश का नाम रौशन किये हैं। समारोह में सभी खिलाडियों को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में डीजीपी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।