
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, जिसके बाद आज रिजर्व डे के तहत यह मैच जारी है | लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है | पहले रोहित शर्मा, फिर विराट कोहली और फिर केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं | केएल राहुल को हेनरी ने विकेट के पीछे कैच कराया | तीनों बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर आउट हुए | अभी क्रीज पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक मौजूद है |
टीम इंडिया को थोड़ा संभलकर खेलना पड़ेगा | क्योंकि न्यूजीलैंड के दोनों गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हेनरी निकोल्स खतरनाक गेंदबाज हैं | साथ ही टीम इंडिया अगर रुक कर खेलती है तो बाद में सेट होने के बाद 240 रनों के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है |
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 239/8 बनाए थे | भारतीय टीम आज पूरे 50 ओवर खेलेगी | फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 4.78 के रेट से रन बनाने होंगे |