टावर फेल रहने से मोबाईल उपभोक्ता परेशान पिछले कई माह से उपभोक्ता झेल रहे है नेटवर्क समस्या ।

0
8

उपेन्द्र डनसेना [EditedBy : शशिकांत साहू]5

रायगढ़। नेटवर्क मोबाईल टावर के नाम पर जियो कंपनी के साथ ही एयरटेल बी एस एन एल आदी संचार कंपनीयो के मोबाईल उपभोक्ता मोबाईल टावर फेल होने या टावर श्लो होने के कारण परेशान है । जियो संचार कंपनी आज देश मे नंबर वन तो है । लेकिन सारंगढ क्षेत्र मे इस नेटवर्क कंपनी के फोन उपभोक्ता पिछले क ई माह से खराब नेटवर्क की समस्या झेलते झेलते अब दूसरे सिम कंपनीयो की शरण मे जाने विवश हो गये है। लेकिन यहां समस्या यह है कि सारंगढ क्षेत्र मे नेटवर्क की दु:खड़ा जियो कंपनी के ठेकेदार और अधिकारीयो को सुनाने के बाद भी यहां जियो कंपनी के नेटवर्क समस्या ज्यो की त्यो है ।

वही इसका भरपूर फायदा आईडिया और एयरटेल कंपनी उठा रही है क्योकि जियो कंपनी के परेशान उपभोक्ता अब पाला बदल कर आईडिया और एयरटेल कंपनी की शरण मे जा रहे हैं।लेकिन जियो कंपनी के क ई उपभोक्ता जियो कंपनी के लचर ब्यवस्था से बहुत आक्रोशित भी है इनका कहना है कि बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाकर जियो कंपनी ने लोगो से क्रूर मजाक किया है । यह कंपनी क्षमता से अधिक सिम वितरण कर उपभोक्ताओ से छल कर रहा है उपभोक्ताओ का कहना है कि संचार क्षेत्र मे भी नियम कानून है लेकिन परेशानी झेल रहे उपभोक्ताओ के शिकायत के बाद भी कारँयवाही शून्य है । कई जागरूक उपभोक्ताओ के कथनानुसार जियो कंपनी एयरटेल वोडाफोन बी एस एन एल इत्यादि क:पनीयो को नेटवर्क टावर सुधार के लिये 15 दिन का समय दिया जायेगा उसके बाद भी सारंगढ मे नेटवर्क नही सुधरी तो फिर इस कंपनी के खिलाफ हम न्यायालयीन प्रक्रिया को आगे करेंगे।बहरहाल सारंगढ शहर के बड़ेमठ पारा राजापारा नंदा चौक आजाद चौक कचहरी चौक फुलझरियापारा कमलानगर प्रतापगंज रानीसागर जूनाडीह बावाकुटी विशालपुर इत्यादि जगहो मे उकत सभी नामी कंपनीयो का संचार टावर ठप्प है और इस समस्या की शिकायतो के बाद भी कार्यवाही शून्य है।