टापू में फंसे दो दर्जन से ज्यादा बंदर निकले बाहर ,बंदरो को निकालने के लिए बनाया गया था अस्थाई पुल  

0
8

राकेश शुक्ला 

कांकेर |  टापू में फंसे बन्दरो का एक झुंड अस्थाई पूल के माध्यम से बाहर निकल आया है, आज सुबह बाहर  बन्दरो का एक झुंड बाहर आया है , 15 से 20 बन्दरो के बाहर आने की जानकारी वन विभाग की टीम ने दी है ।  टापू में और बन्दर फंसे है या नही इसकी जांच की जा रही है । डीएफओ अरविंद पीएम ने इसकी जानकारी दी है । 

https://youtu.be/CDoIfbl136Q

टापू में फंसे बन्दरो के झुंड को बाहर निकालने अस्थाई पुल  बनाया गया था ,जिससे बन्दर बाहर नही आ रहे थे, जिसके बाद डेम से पानी छोड़ा गया था, पानी छोड़े जाने के बाद आज सुबह बन्दरो का एक झुंड बाहर आया है । पिछले 6 दिनों से वन विभाग की टीम रेस्कयू ऑपरेशन चला रही थी, जिसमे अब कामयाबी हाथ लगी है । टापू में और बन्दर है या नही, इसकी जांच के लिए वन विभाग की टीम टापू पर जा रही है ।

https://youtu.be/CHdVOmjGIOY