उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के उपर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी अमृत पटेल सहित उसके एक साथी को उड़ीसा सीमा से लगे रेंगालपाली के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | बताया जाता है अमृत पटेल के उपर पहले से ही 3 मामले और दर्ज है |
गौरतलब है कि महीने भर पहले आरोपी अमृत पटेल ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मयंत श्रीवास्तव के उपर जेसीबी चढ़ाकर जान से मारने का उस वक्त प्रयास किया था जब अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम उसके ग्राम टिमरलगा स्थित अवैध गिट्टी खदान में छापा मारने पहुंची थी । इस घटना के बाद से अमृत पटेल लगातार फरार चल रहा था और आज सुबह मुखबिर की सूचना पर उसे उड़ीसा के रेंगालपाली के पास गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल बताया कि घटना के बाद से आरोपी सहित उसके साथियों की तलाश जारी थी और जगह-जगह पुलिस की कई टीमें छापामार अभियान के जरिए उसे दबोचने में लगी थी । उनका कहना है कि मुखबिर की सूचना पर उसे आज सारंगढ़ व चंद्रपुर की संयुक्त टीम ने ग्राम रेंगालपाली के पास पकड़ा है और वह कलकत्ता से उडीसा होते हुए रेंगालपाली पहुंचा था । आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश जारी है चूंकि बयान के बाद अमृत पटेल व उसके एक साथी कन्हैया गिरफ्तार हो चुका है, शेष अन्य 3 आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम सर्च कर रही है ।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के उपर जानलेवा हमला करने के बाद से अमृत पटेल पूरे एक माह के भीतर आधा भारत घुम चुका था | वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई प्रांतों में घुम रहा था लेकिन पुलिस ने भी अपनी अलग-अलग टीमे इसके पीछे लगा रखी थी तब जाकर यह सफलता हाथ लगी ।
