प्रेम प्रकाश शर्मा
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास नीधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान से जेईई एडवांस 2019 परीक्षा में 03 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर फिर से जशपुर का नाम रौशन किया है । जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प में आवासीय सुविधा प्रदान कर जेईई एडवांस 2019 परीक्षा की तैयारी करवाई गई थी । इसमें से 03 बच्चों ने जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा क्वालिफाई की है ।
जिले में बालिका वर्ग में संकल्प शिक्षण संस्थान की छात्रा कु. निवेदिता खलखो ने एवं बालक वर्ग में देवब्रत भगत एवं अनुप भगत ने जेईई एडवांस 2019 में प्रीपेट्री कोर्स के लिए क्वालिफाई किये है । इन सभी के पिता पेशे से कृषक है । सभी विद्यार्थियों ने सफलता के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि लक्ष्य को लेकर कड़ी मेहनत, सुनियोजित तरीके से नियमित अध्ययन करना और एकाग्रचित रहना जरूरी है ।
जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने संकल्प शिक्षण संस्थान के जेईई एडवांस 2019 में सफल विद्यार्थियों को सफलता की शुभकाॅमनाए दी और कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी लगन, एकाग्रता एवं मेहनत कर अध्ययन करे और अधिक से अधिक संख्या में जिले के बच्चे आई.आई टी. में प्रवेश प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करें । उन्होनें कहा कि यह जिले की सफलता है, जिले के प्रतिभावन बच्चों ने जिले को गौरवान्वित किया है । यह सफलता जिले के विद्यार्थियों को प्रेरणा देती है कि दृढ इच्छाशक्ति एवं कडी मेहनत कर जिले का नाम रौशन करना है । उन्होने कहा कि पूरा संकल्प परिवार सफलता के लिये बधाई का पात्र है । हमें इसी तरह जिले के बच्चों को प्रोत्साहित करना है । प्रतिभावान विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिये जिला प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है ।