रायपुर / राज्य शासन ने आईजी स्तर के तीन आईपीएस अधिकारियों को एडीजी प्रमोट कर दिया है | ADG प्रमोट होने का आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है। जिन आईपीएस अफसरों को एडीजी बनाया गयाहै, उनमे EOW के आईजी जीपी सिंह, हिमांशु गुप्ता और एसआरपी कल्लूरी शामिल है | तीनों ही आईपीएस अधिकारी 1994 बैच के हैं | प्रमोशन के बाद इऩ आईपीएस अफसरों को 67000-79000 ग्रेड पे 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट वेतन मैट्रिक्स स्तर-15 के तहत 1,82,200-2,24,100 रुपये वेतनमान मिला करेगा। तीन आईजी प्रमोट होने के बाद भी अपने पूर्ववर्ती पदों पर बने रहेंगे।
राज्य शासन के गृह (पुलिस) विभाग के उप सचिव लीना कमलेश मंडावी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया है कि 1 जनवरी 2019 को सेवा के 25 वर्ष पूर्ण कर लिए जाने से भारतीय पुलिस सेवा वेतन नियम 2007 के नियम 3 (2) (ii)के अंतर्गत पदोन्नत किया जाता है |
