
रायपुर / अपने जीजा के साथ संबंध बनाने से मना करने की कीमत साली को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी | गुस्से में आकर युवक ने अपनी ही साली को जिंदा जला डाला | घटना रायपुर जिले से सटे अभनपुर के ग्राम पलौद की है |
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जीजा ने अपनी बड़ी साली पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी | जली हुई हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया | जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अपनी पत्नी की बड़ी बहन पर काफी समय से बुरी नीयत रखता था और उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन जब युवती ने संबंध बनाने से इंकार किया तो आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया | फ़िलहाल आरोपी जीजा को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | मामले की पड़ताल जारी है |