जिले में आबकारी विभाग की कार्यवाही , अवैध रूप शराब बिक्री करते हुए कई लोग गिरफ्तार ,भारी मात्रा में शराब जप्त | 

0
27

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़  | जिले में अवैध शराब पर सख्ती से रोकथाम लगाने के लिए कलेक्टर यशवंत कुमार और सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक ने निर्देश दिए है |  इसके बाद शराब बनाने के बड़े अड्डों और संलिप्त अपराधियों पर टीम बनाकर कार्यवाही की गई है । सहायक जिला आबकारी अधिकारी  इंद्रबली मारकण्डेय के मार्गदर्शन में रायगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर उप निरीक्षक आशीष उप्पल ने रेड की । कारवाई में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले करीब दर्जन भर लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज उसे गिरफ्तार किया है | इसके पास से पुलिस ने भारी तादाद में शराब में भी जप्त की है | 


 बताया जाता है मिट्ठुमुड़ा के काशीराम यादव, ,काशीराम चौक वासु सोनी और बरातु बरेठ को अवैध शराब कारोबार में लिप्त पाये जाने पर केस बनाया गया । साथ ही कायाघाट के धनसाय बसंत, प्यारीलाल बसंत और साहेबराम बसंत तीनों पुत्र, पिता और चाचा के द्वारा शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र से लगे गेरवानी गांव में उप निरीक्षक रमेश सिदार ने दबिश देकर मेघनाथ जाटवर पिता कीर्तन को शराब बेचते हुये पकड़ा । आरोपी के पास एक जरीकेन में 3.5 लीटर शराब बरामद हुई । गेरवानी के ही फागुलाल लहरे पिता शनीचर को 4.5 लीटर शराब बेचने के लिये रखे हुये पाये जाने पर दोनों आरोपियों को धारा 34 के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया गया । 


वही खरसिया मण्डल के सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अनिल बंजारे ने पूँजीपथरा क्षेत्र के ग्राम जीवरी में रेड कर कन्हैया साहू पिता लक्ष्मण प्रसाद को 3 लीटर शराब रंगे हाथ बेचते पकड़ा । ग्राम तुमीडीह के बलराम साहू पिता आंनद , कोसाबाड़ी मिलूपारा के चैतराम अगरिया पिता मंगलूराम और तमनार क्षेत्र के ग्राम उरबा दर्रीपारा के रामकुमार राउत पिता नबोधन के साथ तेजराम पिता ननकीराम को अवैध शराब संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार किया  ।


छाल कोलियारी क्षेत्र में कुड़ेकेला के सुकलदास पिता अनातुदास, बोजिया के रामनिवास पिता खुलाराम और कटाईपाली (सी) के पुरूषोत्तम डनसेना पिता पुरंधर में शराब के अवैध बिक्री के सूचना पर कार्यवाही कर चालान कोर्ट में पेश किये गये । उपरोक्त टीम में आरक्षक सर्वश्री शिव वैष्णव, जय तिर्की, सुन्दर प्रधान, हिेमप्रकाश डनसेना, रघुनाथ पैकरा, कहरूराम, संजीत, जितेश, प्रभुवन और श्रीकान्त की सराहनीय भूमिका रही ।