
उपेंद्र डनसेना रायगढ़ |
रायगढ़। समाजसेवा के नाम से मशहूर रायगढ़ जिले में यूं तो सामाजिक संस्थाओं की कोई कमी नही । मगर इन सब से अलग हटकर कुछ युवाओं की टीम ने बहुत कम समय में वो कार्य कर दिखाया है जिसकी आज चहुंओर प्रशंसा हो रही है । ऐसे ही सराहनीय प्रयास के तहत रायगढ़ के युवाओं के द्वारा बिना किसी के सहयोग ने सर्प मित्र नामक टीम बनाकर लोगों के घरों, दुकानों में निकलने वाले जहरीले सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगलों में छोडने का सराहनीय कार्य बीते कुछ वर्षो से नि:शुल्क किया जा रहा है ।
दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी रायगढ़ जिले में कई सामाजिक संस्थाएं निरंतर कई तारीफे काबिल कार्य करते हुए गरीब एवं असहाय लोगों तक मदद पहुंचाते आ रहे हैं । जिससे रायगढ़ जिले का नाम दानवीर नगरी के रूप में पूरे प्रदेश में व्याप्त है । इसी तरह युवाओं के एक समूह के द्वारा बनाए गए सर्प मित्र टीम ने भी बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है । जिसकी आज हर कोई प्रशंसा करते थक नही रहा । सर्प मित्र टीम के प्रमुख विनितेश से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सर्प मित्र टीम का गठन दो साल पहले किया गया था । उनका कहना है कि शुरू में वे अकेले ही सांप पकडऩे का जोखिम उठाते रहे हैं । बाद में उनके साथ कुछ और मित्र भी उनसे जुड गए और सर्प मित्र टीम का गठन करने के बाद उन्होंने विधिवत इस काम को शहर में शुरू किया है । जिसे करीब 1 साल हो चुका है । उनकी टीम में 11 सदस्य है जिनमें 6 सदस्य प्रशिक्षित हैं, सर्प मित्र टीम में विनितेश तिवारी के साथ अमित शर्मा, ऋतुराज गुप्ता, नीरज साव , लोकेश मालाकार, राघवेन्द्र बोहिदार, सज्जन साहू , भूपेन्द्र, अज्जू मिरी , किशोर परिहार सर, विपुल सिंह ठाकुर ,विकास चौधरी शामिल हैं । जो 24 घंटे लोगों के समस्याएं का निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
विनितेश ने बताया कि उनकी टीम को आज तक न वन विभाग और न ही जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई है । टीम के सभी सदस्य आपसी सहयोग से अपनी टीम का संचालन करते आ रहे हैं । सेव फारेस्ट के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल उनकी टीम का सदैव हौसला अफजाई करते आ रहे हैं और जहां जो सहयोग बनता है उनके द्वारा किया जाता है। सर्प मित्र टीम ने अपने कार्यकाल के दो सालों में 15 सौ से अधिक सांप पकड़कर उन्हें जंगलों में छोडा है, जिनमें 7 सौ से अधिक जहरीले, विशाल अजगर 100 से अधिक और सामान्य प्रजाति के कई सांपों को पकड़ा गया है ।यूं तो रायगढ़ चारो तरफ जंगलों से घिरा हुआ है । जंगली क्षेत्र होनें के कारण यहां आए दिन लोगों घरों व दुकानों में कई तरह के जहरीले सांप के अलावा विशालकाल अजगर निकलते रहता है । यहां तक कि कई सर्प दंश की कई शिकायत भी सामने आ चुकी है । मगर जब से यहां सर्प मित्र टीम का गठन हुआ है । तब से यहां सर्प दंश की घटनाएं कम आने लगी है । खुद के खर्चे पर टीम के द्वारा कुछ औजार खरीदा गया हैं जिसकी मदद से जहरीले सर्पो को सुरक्षित पकड़कर दूर जंगलों में छोडा जाता है ।
जान जोखिम में डालने वाली टीम को मिले सम्मान
सर्प मित्र टीम युवाओं के समूह के द्वारा अपनी जान पर खेलकर लोगों की जाने बचाने एवं भय मुक्त करने का सहरानीय कार्य करते आज दो साल से अधिक का समय हो चुका हैं, मगर नि:शुल्क समाजहित में कार्य करने वाले सर्प मित्र टीम की ओर न जिला प्रशासन और न ही वन विभाग का नजर नही जाना समझ से परे है । जबकि आज की स्थिति में ऐसे कार्य करने वाले टीम को सम्मानित करने की जरूरत है । विनितेश तिवारी पिछले लंबे समय से सांप को पकड़कर लोगों को भय मुक्त कर रहे हैं । अब तक नाग से लेकर हजारों की संख्या में कई प्रकार के सांप पकड़कर दूर जंगल में छोड़ चुके हैं, लेकिन इनके लिए प्रशासन व वन विभाग कोई सहयोग नही कर रहा है । जबकि हमारी समिति जिला सेव फारेस्ट समिति ने वन विभाग से इन्हें कुछ नही तो प्रशस्ति पत्र दिलाने की मांग भी की गई थी । पर वह भी अब तक संभव नही हो पाया है ।
फैक्ट फाईल
अभी तक 450 से ज्यादा नाग पकड़ चुके है | इसेक साथ 85 से ज्यादा अजगर और लगभग 500 धमना पकड़ कर जंगल में छोड़े है | साथ ही करैत 25,रशल वाईपर -120,अहिराज- 22 अन्य बिना ज़हर वाले सांप 300 से अधिक पदक कर जंगल में छोड़े है |