जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के मास्टर माइंड समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 7 लाख 27 हजार रुपए से ज्यादा की रकम बरामद कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से लाखों रुपए के नकली नोट के अलावा प्रिंटर व अन्य प्रिंटिंग की सामग्री बरामद की गई है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है |