जशपुर में फिर मचा जंगली हाथियों का आतंक | पैरो तले कूचलने से वृध्द महिला की मौत |

0
6

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ 
छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में आज फिर जंगली हाथी के हमले से एक वृध्द महिला की मौत हो गई. नारायणपुर क्षेत्र में ईब नदी के समीप ठुनमुनि बाई (65 वर्ष ) मशरूम संग्रहण कर रही थी |  इस दौरान अचानक जंगली हाथी ने इस महिला को सुंड में लपेटकर कर दूर फेंक दिया. इससे वृध्द महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई |  जशपुर वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने  बताया कि पत्थलगांव, कुनकुरी, बगीचा क्षेत्र में जंगली हाथियों की उपस्थिति से पहले आस पास के ग्रामीणों को वन अमला लगातार सतर्क कर रहा है | 

            हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र में लोगों को मशरूम एकत्रीकरण तथा मवेशियों को चराने की खातिर प्रतिबंधित करने के बाद ही ग्रामीण इन जंगलों में पहुंच जा रहे हैं |  मंडल अधिकारी जाधव ने बताया कि इन दिनों जंगली हाथियों के व्दारा जनहानि की वारदात से ग्रामीणों को दूर रखने के लिए प्रतिदिन तीन से चार बैठकें लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है |  लेकिन वन क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद आवाजाही बंद नहीं हो रही है | नारायणपुर  क्षेत्र में ईब नदी के किनारे जंगली हाथी के हमले से मृत महिला के परिजनों तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा कर मुआवजा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है |