जशपुर | जिले के पत्थलगांव थाने के टीआई ओमप्रकाश ध्रुव पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है | पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत डीजीपी डीएम अवस्थी से की है | उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ओमप्रकाश ध्रुव ने दो वर्षो तक किस तरह से सहरीरिक संबध बनाए | उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वे तीन बार गर्भवती हुई और तीनों बार टीआई ने गर्भपात करवा दिया । जानकरी के अनुसार डीजीपी ने महिला की शिकायत को एसपी जशपुर को भेज दिया है । पुलिस मुख्यालय के अफसरों का कहना है, एसपी जशपुर टीआई के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं ।
पडिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले वह टीआई ध्रुव के संपर्क में आई थी । सपर्क में आने के बाद दोनों में करीबियां बढ़ती गई ,जिसका टीआई ने फायदा उठाया | टीआई के नाम पर पत्थलगांव के एक होटल में कमरा हमेशा बुक रहता है । उसी होटल में वह मुझे बुलाता था । उन्होंने शिकायत में यह भी बताया है कि इस बीच वह तीन बार गर्भवती हुई । लेकिन, धु्रव ने दबाव डालकर गर्भपात करवा दिया । पीड़िता का कहना है, टीआई हमेशा कहता था, वे पति-पत्नी की तरह रहेंगे, कभी वह छोडे़गा नहीं । पीड़िता का आरोप है कि कई बार रात में अपने ड्राईवर और होटल के कर्मचारी को वह स्कार्पियो गाड़ी में उसे लेने रायगढ़ भेज देता था । महिला ने बताया कि जब चला कि ध्रुव पहले से शादीशुदा है तो उन्होंने मिलने को इंकार किया | लेकिन, धु्रव नहीं माने । पीड़ित महिला का कहना है कि धु्रव उसे साईक्लोजिक ब्लैकमेल करता था, इसलिए वह उसके साथ जुड़ी रही । लेकिन, इस साल 26 जुलाई को मुझे लेने धुव्र खुद रायगढ़ आए । वह तीन दिन पत्थलगांव के होटल में रही । फिर, 29 जुलाई को वह रायगढ़ छोड़ गए । इसके बाद उन्होंने मेरा फोन पिक करना बंद कर दिया । पीड़िता का आरोप है कि टीआई अब उसे धमका भी रहा है । साथ ही समझौता करने के लिए प्रेशर डाला जा रहा है । महिला ने टीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा इस मामले में किसी को बख्शने का सवाल ही पैदा नहीं होता , कार्रवाई जरूर होगी | जशपुर के एसपी शंकरलाल बघेल ने बताया कि महिला की शिकायत डीजीपी ने भेजा है | उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी उनेजा खातून इसकी जाँच कर रहे है | जांच रिपोर्ट आने के बाद फिर कार्रवाई की जाएगी । न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने इस संबध में टीआई ओमप्रकाश ध्रुव पक्ष जानने की कोशिश की ,लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया | लगातार उनका फोन आउट आफ नेटवर्क बताता रहा।
