जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
जिला कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में भारतीय थल सेना का गौरवशाली हिस्सा बनने जिला के युवाओं को सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।दिनांक 1 जून से 16 जून 2019 के मध्य बिलासपुर के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र बहतराई स्टेडियम में छतीसगढ़ के युवाओं के लिए राज्य स्तरीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है ।इसमें जशपुर जिले के युवा शामिल हो सकते हैं।जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव- संकल्प संस्थान में इसकी तैयारी निःशुल्क कराई जा रही है।जिला प्रशासन जशपुर के द्वारा जशपुर जिले के युवाओं को 17 मई से लेकर 30 मई तक नव- संकल्प शिक्षण संस्थान में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रशिक्षण में वे सभी युवा शामिल हो सकते हैं ,जो इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन कर् चुके है।नव संकल्प, पुलिस प्रशासन और सी आर पी एफ के संयुक्त प्रयास से पंजीकृत प्रतिभागियों को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था के साथ दौड़ ,समस्त शारीरिक प्रशिक्षण, परीक्षा की तैयारी जो सेना में साक्षात्कार ,सहित चयन के लिए जरूरी हैं उसकी तैयारी नव संकल्प संस्थान में कराई जा रही है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए जो जशपुर जिले के प्रतिभागी पर 2 अप्रैल से 16 मई तक भारतीय थल सेना के विभिन्न पदों पर आवेदन कर चुके प्रतिभागी तत्काल अपने पंजीयन के साथ नव संकल्प में उपस्थित हो सकते हैं।पूर्व में थल सेना में 23 जवान और वायु सेना में 8 जवान नव संकल्प से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर को नई दिशा देकर मंजिल प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किये है। वर्तमान में 25 पंजीकृत प्रतिभागियों के साथ नव संकल्प में प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है।नव संकल्प के प्राचार्य और संकल्प के प्राचार्य ने जिले के योग्य युवाओं को बिलासपुर थल सेना भर्ती रैली में अपनी सशक्त भागीदारी के लिए तत्काल नव संकल्प में शामिल होने का आह्वान किया है। नव संकल्प संस्थान में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के सम्बन्ध में कार्यालयीन समय अथवा अधिक जानकारी हेतु मोबाइल क्रमांक 6260601846,या 9098529037 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शारीरिक प्रशिक्षण जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से तथा सीआरपीएफ के प्रशिक्षित जवानों द्वारा दिया जाएगा। जिले के सभी आवेदन करने वाले अभ्यार्थी इसका लाभ अवश्य उठाएं।
