जशपुर के तपकरा में मना शाला प्रवेश उत्सव , बच्चे खूब पढ़े और अपना भविष्य गढ़े |

0
14


प्रेम प्रकाश शर्मा /

जशपुर |   फरसाबहार विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तपकरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का गरिमामय आयोजन स्थानीय विधायक यूडी मिंज के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों का तिलक कर उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया । शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ । इस अवसर पर  स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और समूह नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी गई । 

इस शाला प्रवेश कार्यक्रम में विधायक एवं अन्य अतिथिगणों ने नवप्रवेशी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें और गणवेश प्रदान करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । साथ ही हाईस्कूल की छात्राओं को निःषुल्क साइकिल का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर विधायक यू.डी. मिंज ने कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन का उद्देश्य यह है सत्र के शुरूआत में ही पढ़ने-पढ़ाने का एक वातावरण का निर्माण हो। एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाए तथा बच्चों को शासन की ओर से निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश एवं अन्य लाभ सुनिश्चित हो सके ।  विधायक यूडी मिंज ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाए । पढ़े और अपना भविष्य गढ़े और जशपुर जिले का नाम रौशन करें । उन्होंने कहा कि 6 से 14 वर्ष का एक भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाए, यह सुनिश्चित करना हम सब का सामाजिक दायित्व है । उन्होंने बच्चों से मन लगाकर शिक्षा अध्ययन करने की अपील की और कहा कि जीवन लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगन और मेहनत से पढ़ाई करना जरूरी है । उन्होंने शाला परिसर में फलदार पौधों का रोपण करके पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने संदेश दिया ।

उन्होंने पालकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें । बच्चों की शिक्षा के लिए समय एवं  पूंजी का निवेश सर्वश्रेष्ठ निवेश है । उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण है । इससे कोई भी बच्चा वंचित न रहने न पाए, यह हम सब की जिम्मेदारी है ।