प्रेम प्रकाश शर्मा
जशपुर | मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ई-साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ जिला ग्रंथालय में माननीय हीरूराम निकुंज अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मुख्य आतिथ्य में, नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता एवं राजेन्द्र कुमार कटारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर तथा वन मण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव की विशेष उपस्थिति में माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि महोदय तथा जिला कलेक्टर महोदय एवं आये हुये अतिथियों का स्वागत परंपरानुसार गमले में लगे पौधो से किया गया । तत्पश्चात शिक्षार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम की संक्षेप रूपरेखा से बी.पी. जाटवर जिला परियोजना अधिकारी, साक्षरता ने अवगत करते हुए बताया कि शहरी ई-साक्षरता आज के दौर में क्यों आवश्यक है ? तथा इसका उपयोग घरेलू महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनके कार्य को प्रभावशाली बनाकर कार्यात्मक रूप से उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है । ताकि जिले की महिलायें पुरूषों से कदम मिलाकर चल सके । मास्टर ट्रेनर विमल प्रकाश साव ने कार्यक्रम का विवरण बताते हुए बताया कि ई-साक्षरता में 14 से 60 वर्ष की युवतियों व महिलाओं को डिजिटल कर ई-मेल करना, आॅनलाइन कार्य, ई-पेमेंट, रेल्वे टिकट तथा मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर का उपयोग कर दैनिक जीवन में इनकी भूमिका के बारे में जानना, इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलाना है, जिसमें श्रेष्ठ पालकत्व, व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, विधिक साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, समय प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द कुमार कटारा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जशपुर की महिलाओं को कम्प्यूटर में दक्ष बनाकर इंटरनेट के लाभ एवं होने वाले दुष्प्रभाव से की जानकारी प्रदान करना है।ताकि वे सफलता पूर्वक अपने दैनिक उपयोग का कार्य संपादित कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम उपस्थित समस्त महिलाओं को ई-साक्षरता से जुड़कर स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपने व्यक्तित्व विकास को उपर उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर जशपुर निलेश महादेव क्षीरसागर ने साक्षरता के मूल रूप से लेकर डिजिटल साक्षरता के चरण की सविस्तार जानकारी प्रदान की और जशपुर जिले में विधिक साक्षरता एवं वित्तीय साक्षरता पर ध्यान केन्दित करने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही ऐसी महिला जो किसी कारण वर्ष पहले अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थी, उनसे ई-साक्षरता के माध्यम से पुनः समतुल्यता परीक्षा में बैठकर अपनी पढ़ाई जारी रखने हेतु अपील की । उन्होनें बताया कि महिलाए मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से ई-साक्षरता में अपना पंजीयन करा के प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने दैनिक उपयोग में डिजीटल संसाधनों का उपयोग कर आत्म निर्भर बनकर अपने जीवन को सफल बना सकती है। मुख्य अतिथि हीरूराम निकुंज अध्यक्ष न.पा. द्वारा ई-साक्षरता को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर आने वाली पीढ़ियों के लिये उपयोगी सिद्ध करने हेतु निरंतर कक्षा संचालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । महिलाओं को ई-साक्षरता केन्द्र से जोड़ने का कार्य सहायक ई-एजुकेटर श्रीमती मीरा शुक्ला, श्रीमती सोनाली चौरसिया ने किया । कार्यक्रम में संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, विनोद पैंकरा जि.प.समन्वयक रा.गा.शि.मि. तथा साक्षरता के कर्मचारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं नगर की महिलायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे |