नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने नाकाम कर दिया । नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बेनूर थाना क्षेत्र के किलेपाल गांव के पास नक्सलियों ने 20 किलो का आईईडी लगाया था । जिसे जवानो ने सुरक्षा के मद्देनजर उक्त टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है । नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि थाना बेनूर से पुलिस की संयुक्त टीम अरनपुर की ओर सघन गश्त सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी। इसी दौरान कलेपाल गांव के निकट पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से बिछाया गया 20 किलो की एक आईईडी, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के गश्तीदल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ही उक्त बम लगाया गया था ।
उधर सुकमा से लगे बीजापुर जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक नगर सैनिक की हत्या कर दी है । जिले के भैरमगढ़ थाना के बोदली गांव में यह घटना हुई है । बताया जा रहा है कि बोदली में नगर सैनिक राजू राम गोंन्दे बीते दो महीने से छुट्टी से गायब था । बीजापुर पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि महुआ बीनने के दौरान उसकी हत्या की गई है ।
