जवानो की गाडी दुर्घटना ग्रस्त एक ASI समेत चार जवान घायल |

0
18

कोंडागांव में ग्राम चिकलपुटी के पास मेस का सामान ले कर जा रही फ़ोर्स की वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई | घटना मे ASI समेत 4 चार जवान घायल हो गये । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकरी के अनुसार चुनाव कार्य खत्म कर फोर्स के जवान दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार जा रहे थे | ग्राम चिकलपुटी के पास फोर्स की 407 वाहन और टिप्पर में भिड़ंत हो गई |


बताया जा रहा है कि जब 407 कोंडागांव के पास पहुँची तो पीछे से आ रही टिप्पर ने ओवरटेक करते हुए आगे आ गई और सामने से आ रही वाहन को देखकर जैसे ही चालक ने ब्रेक मारा पीछे से आ रही जवानों की वाहन टकरा गई | घायलों को बेहतर उपचार के लिए कोंडागांव अस्पताल किया जा रहा है | यहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा गया है |