जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , एक जवान शहीद तीन घायल |

0
22

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने  कायराना हरकत को अंजाम दिया है |  पखांजूर से 35 किलोमीटर दूर मोहल्ला के जंगल में नक्सलियों और BSF के जवानो के बीच मुठभेड़ | बताया जा रहा है मुठभेड़ में के जवान शहीद हो गए  | वही तीन जवान घायल हो गए है , जिन्हे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है |  पखांजुर सिविल अस्पताल में जवानों का ईलाज जारी |  प्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला ।

महला गॉव में स्थित BSF कैम्प से जवान सर्चिग पर निकले थे । इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया | जवान फ़ौरन सतर्क हो गए और जवाबी कार्रवाई की | जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई | बताया जा रहा है मुठभेड़ अभी भी जारी है |  मौके के लिए बैकअप टीम रवाना  किया गया है | हमले में एक  एक जवान शहीद और BSF के तीन जवान घयाल हुए हैं |  

बता दें कि 18 अप्रेल को दूसरे चरण का मतदान कांकेर जिले में होने है |  ऐसे में अभी कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने पर्चे फेंक चुनाव का विरोध करते हुए लोगों को मतदान न करने के लिए धमकाया भी था |  ऐसे में जवानों के साथ मठभेड़ को लेकर नक्सली एक बार फिर दहश्त का माहौल तैयार कर रहे हैं |