व्हाट्सऐप चलाने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर | जल्द आने वाला है वो फीचर्स जिसका था लम्बे समय से इंतजार | वर्तमान में व्हाट्सऐप में कई ऐसी सीमाएं थी जिसे तोड़ पाना कंपनी के लिए काफी मुश्किल भरा था, पर यूजर्स के डिमांड और उनकी चाहत देख कर कंपनी ने अपने लिमिटेशंस को बढ़ाने का फैसला किया है | व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा ड्रॉबैक था कि उसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को किसी एक डिवाइस के साथ ” स्टिक ” रहना पड़ता था | मतलब यूजर अगर अपने साथ दो स्मार्टफोन या टैबलेट रखता है तो भी उसे व्हाट्सऐप को इस्तेमाक करने के लिए अपने प्राइमरी नंबर का ही इस्तेमाल करना पड़ता था | पर इस सीमा को जल्द व्हाट्सऐप अपने से हटाने वाला है | एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में जल्द मल्टी डिवाइस सपोर्ट दिया जाएगा | जिससे की यूजर किसी भी डिवाइस में अपने प्राइमरी नंबर से व्हाट्सऐप यूज करने की आजादी मिल जायेगी |

आप को बता दे की वॉट्सऐप के इस नए फीचर में एक व्हाट्सऐप अकाउंट में एक से ज्यादा डिवाइस ऐड करने का ऑप्शन होगा | इतना ही नहीं एक साथ अलग अलग स्मार्टफोन पर एक वॉट्सऐप अकाउंट चालाया जा सकेगा | कंपनी के मुताबिक इससे प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर के बावजूद भी चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होंगे | फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है |
