बिहार के मुंगेर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जयमाला के बाद दूल्हा, दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया | इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता, चाचा और भाई सहित पूरी बरात को बंधक बना लिया | घटना खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव की है | बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकरी अब तक पुलिस को नहीं मिली है |
दरअसल मामला है की टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव निवासी प्रमोद कुमार ने अपनी दूसरी पुत्री कोमल कुमारी की शादी हरपुर थाना क्षेत्र के गोकुलचक निवासी मुनिलाल बिन्द के पुत्र मिथुन कुमार से शादी तय की । शादी में लड़की के पिता ने लड़के को दहेज के रूप में एक लाख 30 हजार रूपये नगद एक बाइक और आभूषण दिए थे । बताया जा रहा है कि कोमल की शादी समारोह का कार्यक्रम उसकी नानी घर फसियाबाद गांव में रखा था । लेकिन जब बरात फिसयाबाद गांव पहुंची और शादी कार्यक्रम में जयमाल के बाद लड़का फरार हो गया । जयमाल के बाद मंडप पे शादी के लिए लड़के की खोजबीन शुरू की गयी तो लड़का नहीं आया ।
जिसके बाद लड़की पक्ष के द्वारा लड़के की खोजबीन की गयी ,लेकिन लड़का तो फरार हो गया था । इसके बाद लड़की पक्ष के लोगो और ग्रामीणों ने मिलकर लड़का के पिता भाई और चाचा और कुछ बरातियों को बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया और लड़के को बुलाने की मांग करने लगा । वही लड़की के पिता का कहना है की जयमाला के बाद लड़का ने तीन लाख रुपए की मांग की जिसके बाद वो बाथरूम के बहाने अपने दोस्तों के साथ बाइक से चुपके से फरार हो गया । उन्होंने कहा मंडप के समय जब लड़के की खोजबीन की तो पता चला की वो भाग गया और शादी नहीं करेगा । उन्होंने कहा हमलोगो की मांग है की या लड़का पक्ष लड़का को लाये या शादी खर्च व दहेज के पैसे लौटाए । कमरे में बंद लड़का पक्ष के लोगो का कहना है की हमलोगो को कुछ मालूम नहीं है की लड़का क्यों फरार हो गया ।