जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने पर जश्न का माहौल , एकात्म परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर मनाया जश्न |पूर्व मुख्य्मंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही ये बात |

0
10

रायपुर / जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बीजेपी में जश्न का माहौल है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। बीजेपी कार्यालय में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराकर खुशियां बांटीं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की तारीफ की और सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाए |  इसके साथ ही ढोल नगाड़ा बजाकर जश्न मनाया और बधाई भी दी |  

बता दें कि मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा में 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और एक साथ चार प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की​ सिफारिश कर दी। इस बीच विपक्षी दलों ने बिल का जमकर विरोध​ किया लेकिन शोर गुल के बीच अमित शाह बोलते रहे। इसके चंद मिनट बाद ही राष्ट्रपति कोविंद ने बिल को मजूरी दे दी।

पूर्व मुख्य्मंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही ये बात :-  

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक फैसला लिया है | ये फैसला काफी बड़ा है , पीएम मोदी और अमित शाह ने आज इतिहास रचा है | आजादी के बाद से इससे बड़ा फैसला नहीं लिया गया | आर्टिकल 350 और 35A को हटाया गया | श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का सपने को पूरा किया गया है | उन्होने कहा कि इस फैसले के लिए पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई | ये फैसला देश में नया इतिहास रचेगा |