दंतेवाड़ा | जिले झांसी इलाके में शराबी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी | बताया जाता है की पत्नी और पति की बीच मामली विवाद हो गया ,जिसके बाद शराबी पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया | अचानक हुए हमले से महिला जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई | पड़ोसियों ने चीखने की आवाज सुनकर फ़ौरन उसके घर का रुख किया और जब वह महिला के घर पहुंचे तो महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी | पड़ोसियों ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया | बताया जाता है कि महिला गांव की सरपंच थी | घटना झांसी गांव की बताई जा रही है | सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को पसटमार्टम के लिए भेज दिया | बहराहल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है |
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला मोसलनार ग्राम पंचायत की सरपंच है | बताया जाता है पति लक्ष्मण भास्कर और सरपंच के बीच शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया | इसी बात को लेकर दोनों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि आरोपी ने अपनी ही पत्नि की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी | घटना को देखकर लगता है कि राज्य में “शराबबंदी” की मांग “बेमानी” नहीं है | भले ही “शराब” से होने वाली “वैध और अवैध” आय सरकार और उसके अफसरों के लिए ख़ुशी का “पैगाम” लाती हो ,लेकिन नागरिको का “हाल-बेहाल” हो रहा है | राजनेताओ को इस वीडियो को देखने के बाद सोचना होगाकि उनकी “शराब नीति” किस तरह से “करवट” बदल रही है ?