जब ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं ‘ पर थिरके कैलाश विजयवर्गीय के बेटे , देखे वीडियो | 

0
17

इंदौर / भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है |  आकाश विजयवर्गीय इस वीडियो में खलनायक फिल्म के टाइटल सॉन्ग- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं |  ये वीडियो पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का है |

आकाश के करीबियों का कहना है कि यह उनका पसंदीदा गाना है। वे पहले भी इस गीत पर थिरक चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान जब कार्यकर्ताओं ने इस गाने को बजाया तो वे खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। इंदौर विधानसभा 3 के विधायक आकाश हाल ही में निगमकर्मी को क्रिकेट बैट से पीटने के बाद चर्चा में आए थे। 

https://youtu.be/O7d_ZI2uGpc