इन दिनों देश के प्रत्येक राज्यों में आवारा पशुओ का आतंक खूब देखने को मिल रहा है | कही गायों का आतंक तो कही सांड का | आवारा पशुओ के हिंसक रुख से पीड़ितों को जानमाल का जबरदस्त नुकसान भी उठाना पड़ रहा है | ताजा मामला बिहार के हाजीपुर का है | यहाँ एक शक्श को सड़क किनारे गाडी खड़ा करना महंगा पड़ गया | हालांकि गाडी मालिक पर ट्रैफिक पुलिस का गुस्सा टूटने के बजाए सांड का कहर बरपा | इस सांड ने मारुती कार को तब तक उठा उठा कर पटका जब तक कि उसकी बॉडी कई जगह से टूट फूट नहीं गयी | सांड का आतंक देख कर लोगो के रोंगटे खड़े हो गए | हालांकि कुछ लोगो ने हिम्मत जुटाई और करीब जा कर उन्होंने गुस्साए सांड पर पानी भी फेका | लेकिन सांड का गुस्सा कम नहीं हुआ | सफ़ेद मारुती कार को पलटाने के लिए अपनी वो लगातार अपनी ताकत झोकता रहा | दूसरी ओर राहगीरों से लेकर बचाव में जुटे लोग उसे भगाने के लिए चीख पुकार मचाते रहे |

बताया जाता है कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन के सामने की रोड पर एक शक्श कुछ यात्रियों को लेकर प्लैटफॉर्म की ओर बढ़ गया | सड़क किनारे खड़ी इस गाडी को देख कर उस वक्त वहां मंडरा रहे एक सांड को इतना गुस्सा आया कि उसने मारुती कार का दम निकालने का फैसला कर लिया | गाडी मालिक के रेलवे स्टेशन में दाखिल होते ही उस गाडी पर यह सांड टूट पड़ा | उसने चारो ओर से इस कार पर हमला बोला | गुस्साए सांड को देख कर लोगो ने उसके करीब जाने की हिम्मत तक नहीं जुटाई | लेकिन वो इस नजारे को अपने मोबाइल पर कैद करते रहे | हालांकि कुछ देर बाद एक शक्श ने इस सांड पर पानी फेका, ताकि वो इस कार का पीछा छोड़ दे | लेकिन सांड के सिर पर जैसे इस गाडी को पलटाने की ही सनक सवार थी | उसने अपने सींगो से कई बार इस कार पर हमला बोला | कुछ देर बाद सांड का गुस्सा शांत हुआ और वो दूसरी सड़क की ओर बढ़ गया |
