जब अध्यापक ही निकल रहे शराबी और जुआरी तो फिर कैसे बनेगा देश का भविष्य |

0
13

प्रेम प्रकाश शर्मा 

जशपुर |  छात्रों को सफल बनाने के पीछे सबसे ज्यादा शिक्षकों की मेहनत होती है । लेकिन मनोरा ब्लाक के प्राइमरी स्कूल भाटापारा के प्रधान पाठक इस वाकये को गलत साबित करने में जुटे है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । ये शख्स पाठशाला में शिक्षक अक्सर शराब के नशे में होते हैं । जब शिक्षक का हाल ऐसा है तो वो बच्चों को कैसी तालीम देगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।

दअरसल ,मनोरा ब्लाक के प्राइमरी स्कूल भाटापारा के प्रधान पाठक स्कूल से बाहर गांव के बाजार छपरी के नीचे शराबियों के साथ लूडो खेलते मिले । इस दौरान स्कूल में बच्चे अकेले बैठे थे । पहली से पांचवीं तक के बच्चों को एक शिक्षक संभाल रहा था । प्रधानपाठक की इस हरकत की वीडियो गांव के एक युवक ने मोबाइल में कैदकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । छात्रों ने बताया कि शिक्षक सोमेश्वर यादव की यह हरकत पुरानी है । वे कभी भी स्कूल में बच्चों की क्लास नहीं लेते हैं । स्कूल आकर वे बस्ती की ओर शराब पीने निकल जाते हैं और दिनभर बस्ती में शराब के नशे में घूमते रहते हैं । ग्रामीणों ने प्रधानपाठक के खिलाफ ग्राम सभा की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित कर उसे हटाने की मांग शिक्षा विभाग से की है । ग्रामीणों ने शिक्षक की हरकत का विरोध करते हुए उसे हटाने की मांग की लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ।