जन्मदिन पर बडे बुजुर्गो व बच्चों के बीच बांटी खुशियां , मॉडलिंग स्टार ट्विंकल का सराहनीय प्रयास |

0
14


उपेंद्र डनसेना [EditedBy : शशिकांत साहू ]

रायगढ़। यूं तो हर युवा अपना जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है, कोई मंदिर दर्शन करके तो कोई परिवार के साथ समय बिताकर, लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ का नाम पूरे भारत मे फैलाने वाली ट्विंकल टंडन ने अपना जन्मदिन अनाथ आश्रम, वृद्धाआश्रम और एक जरूरतमंद गरीब परिवार परिवार के एक सदस्य को ब्लड डोनेट कर मनाया, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है ।  ट्विकल का यह प्रयास लोगों के लिए प्रेरणादायी भी है । 

मिस इंडिया खादी ट्विंकल टंडन ये उस सख्स का नाम है, जिसने मॉडलिंग की दुनिया मे रायगढ़ का नाम राजधानी रायपुर में ही नही बल्कि पूरे भारत में  रोशन किया है ।  ट्विंकल आज अपने जन्मदिवस पर एक बार फिर से कुछ अलग  करके पूरे रायगढ़ का दिल जीत चुकी है, जिसे देख हर कोई युवा ट्विंकल के नक्शे कदम पर चलते हुए, उन बेसहारा लोगों के बीच अपनी खुशियां बांट कर बेसहारा लोगों के चेहरों पर खुशी की वजह बनने की चाह रखता है।  अपने जन्मदिन के अवसर पर ट्विंकल ने सबसे पहले रायगढ़ की माँ कहे जाने वाली बूढ़ी माई मंदिर में मत्था टेका और पूरे रायगढ़ जिले की खुशहाली की कामना करते हुए माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अनाथ आश्रम पहुँचकर नन्हे बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते  हुए , सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया।  इसके बाद वृद्धाआश्रम पहुंच कर सभी बड़े बुर्जगों का पैर छू कर आशीर्वाद लेते हुए उनके बीच फल वितरण किया गया, इस दौरान वहां सभी बुर्जगों ने रायगढ़ की बेटी ट्विंकल को दिल से आशीर्वाद देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की।