जनसम्पर्क संचालनालय में कार्यरत मनोज हेड़ाऊ का निधन, शोक की लहर – न्यूज टुडे परिवार की ओर से श्रद्धांजलि | 

0
13

रायपुर जनसम्पर्क संचालनालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत 48 वर्षीय मनोज हेड़ाऊ नहीं रहे | शनिवार को उनका निधन हो गया | बताया जाता है कि कुछ माह से वो किडनी की बीमारी से ग्रसित थे | लगातार इलाज के चलते उन्हें कुछ दिनों तक स्वास्थ लाभ भी हुआ | लेकिन कुछ दिनों से उनका स्वास्थ लगातार गिरता रहा | मिलनसार और कामकाज के मामले में काफी सक्रिय मनोज हेड़ाऊ सहकर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय थे | रायपुर के कबीरनगर स्थित शमशान घाट में रविवार की सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा | मनोज हेड़ाऊ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है | जनसम्पर्क संचालनालय के समस्त स्टाफ ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है | डायरेक्टर जनसंपर्क तारण सिन्हा ने उनके कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि दुःख की इस घडी में पूरा विभाग उनके परिवार के साथ है |  उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की | न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ परिवार ने भी दिवंगत मनोज हेड़ाऊ के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है |