जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार जाम छलकाना पंचायत सचिवों को पड़ा भारी, तत्काल प्रभाव से निलंबित |

0
28


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]

छह ग्राम पंचायतों के सचिव जनपद पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में बैठकर पार्टी मना रहे थे । शराब के साथ खाने-पीने की अन्य सामग्री के साथ पार्टी शुरू हुई थी कि अचानक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन संजय त्रिपाठी वहां पहुंच गए । अधिकारी को देखते ही सचिव छुपने की कोशिश में लग गए । अधिकारी ने प्रथम दृष्टया सभी को दोषी पाए जाने पर  कर दिया । निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी । निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ एवं खरसिया निर्धारित किया गया है ।  

इंदिरा आवास घोटाले के लिए कभी मीडिया में सुर्खियों में रहने वाला जनपद पंचायत रायगढ़ एक बार फिर से चर्चा में है । कार्यालय में सचिवों की दारू मुर्गा पार्टी एवं सभागार में शराब पीने की तस्वीरे वायरल होने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया और कलेक्टर से लेकर जिपं सीइओ ने रायगढ़ जनपद पंचायत सीइओ आशीष देवांगन की खबर ली और घटना को निंदनीय बताकर कार्यालय में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए ।  वहीं शाम को जिपं सीइओ चंदन त्रिपाठी ने 6 ग्राम पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया ।

इसमें सियारपाली के ग्राम पंचायत सचिव श्याम चौहान, कोटमार के प्यारे लाल पटेल,कोतरलिया सचिव रोहित पटेल, मनुवापाली के ग्राम पंचायत सचिव विजय साव, जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत बिंजकोट के ग्राम पंचायत सचिव रोहित पटेल एवं जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत रजघटा के ग्राम पंचायत सचिव रोहिणी नायक शामिल हैं । निलंबन अवधि में सबका मुख्यालय खरसिया किया गया है और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।