जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पांच बड़े दिग्गज नेता थाम सकते है कांग्रेस का दामन |

0
41

 छत्तीसगढ़ की सियासत में विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं के दल बदल ने भूचाल ला दिया था । वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है । बताया जा रहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)  के पांच बड़े दिग्गज नेता कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं । बताया जा रहा है कि ये सभी नेता सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे । कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में सियाराम कौशिक, बृजेश साहू चंद्रभान बारमते, चैतराम साहू, संतोष कौशिक है | कांग्रेस के बिलासपुर जिला अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मरवाही में कार्यक्रम है |  ये नेता कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, उम्मीद है कि ये कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं | 

       बतादें कि विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट पर चंद्रभान बारमते मुंगेली, चैतराम साहू भाटापारा, सियाराम कौशिक बिल्हा, बृजेश साहू बिलासपुर और संतोष कौशिक तखतपुर से चुनाव लड़ा था, जिन्हें कांग्रेस की सुनामी में शिकस्त झेलनी पड़ी थी |  चुनाव के बाद इन नेताओं में कांग्रेस प्रवेश की सूचना पर इन्हें जनता कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है |  जिसके बाद अब इन नेताओं के कांग्रेस में औपचारित तौर पर प्रवेश की बात सामने आ रही है | 

             गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही इन नेताओं के दलबदल करने की खबरें आ रही थी वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) चीफ अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर इस ओर इशारा किया था  | उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि जो लोग कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं , वे छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों के लिए संघर्ष करने की जगह सत्ता-सुख भोगना चाहते हैं । राजनीति में ऐसा स्वाभाविक है । मैं उन लोगों को सलाम करता हूँ जो आज भी तमाम प्रलोभन और प्रताड़ना के बावजूद हमारे साथ ठतस्त हैं । मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जल्द ही जनता का मोह इस सरकार से भंग हो जाएगा क्योंकि जो वादे उन्होंने हमारे ‘शपथ-पत्र’ से चुराए हैं उन्हें पूरा करने के लिए न तो इनके पास नीति है और न ही नीयत । आने वाला भविष्य प्रदेश के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ‘हल चलाता किसान’ का ही होगा । जय छत्तीसगढ़ ।