जगदलपुर – छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्कूल में करंट फैलने से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए | करंट की चपेट में आने से 10 बच्चे घायल हो गये है,घटना लोहंडीगुड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मांडर की है | यहां के स्कूल भवन में बिजली की नंगी तारों की वजह से नमी पड़ी दीवार में करंट आ गया , जिससे 10 बच्चे घायल हो गये | घालय बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
