जंगल में मृत मिले मोर, पानी के आभाव में तोडा दम |

0
11


 भीषण गरमी कहर जारी है तापमान 45  से 46 डिग्री पहुंच गया है | बढ़ते तापमान से एक तरफ लोग अपने घरो में कूलर पंखो के सहारे लो दुबके बेठे है |  पानी का श्रोत नीचे चला गया है , जंगलो में नदी नाले सुख गए है पानी का स्रोत नही होने से वन्य प्राणियो की मौत हो रही है | 

 ताजा मामला  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा इलाके के पश्चिम वन मण्डल के सावरी रेंज के शंकरपुर बीट की  है  | यहा तीन मोर मृत पाए गए । लोगो ने इसकी सुचना विभाग को दी विभाग ने मोरो का पंचनामा और पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की ।

पश्चिम वनमण्डल डीएफओ किरण बिशेन का कहना है की हमे सुचना मिली थी की जंगलो में प्यास से तड़पकर मौर मरे हुए पाए गए है  | सुचना मिलने के बाद तत्काल टीम वहा पहुची तो तीन मोर मृत पाए गए थे  , जिसका पंचनामा और पोस्टमार्टम किया गया । डीएफओ किरण बिशेन ने कहा की पिछले वर्ष बारिश कम हुई उसके वजह से जंगलो में पानी के स्रोत सूख गए है |  जंगल पहाड़ी छेत्र में है पानी की व्यवस्था बनाई जा रही है ।