
जशपुर / प्रेम प्रकाश शर्मा /
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर हाथियों ने कोहराम मचाया है | फुटहामुड़ा गांव में हाथियों ने बस्ती में हमला बोल दिया है | हाथियों को खदेड़ने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी | लेकिन इस घटना में हाथियों ने चार ग्रामीणों को पटक पटक कर मार डाला | उत्पाती हाथियों ने कई घरो को नुक्सान पहुंचाया और ग्रामीणों की खड़ी फसल चट कर गए |
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले से जनहानि के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल जशपुर वन मंडल का खारीझरिया जंगल के समीप मशरूम एकत्रित करने गई एक और बुजूर्ग महिला एतवारी बाई 60 वर्ष की हाथी के कुचल देने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने इस महिला के परिजनों को 25 हजार रूपयों की तत्कालिक सहायता राशि देकर मुआवजा का प्रकरण दर्ज कर लिया है।जशपुर जिले में इस महिने जंगली हाथियों के कुचलने से छैः जनहानि के मामले दर्ज हो चुके हैं।
वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने बताया कि जिले के 2 दर्जन से अधिक गांवों में उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों के दल से बीछड़ कर एक हाथी ने कल जशपुर शहर पहुंच कर कई जगह तोड़ फोड़ की है। देर रात जशपुर शहर में पहुंचे इस हाथी ने पुलिस लाईन के समीप राममनिवास अग्रवाल की बाउड्री वाल के अलावा कई घरों में तोड़ फोड़ की थी। बस स्टैंड के समीप सुविधा लाॅज के आस पास कुछ कच्चे घरों को क्षमि पहुंचा कर यह हाथी सोगड़ा जंगल जा पहुंचा था।
श्री जाधव ने बताया कि जंगली हाथियों के दल की सतत निगरानी रख कर ग्रामीणो को सतर्क करने के बाद भी ये वन्यप्राणी अपना मार्ग बदल कर उत्पात की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होने बताया कि हाथियों के दल को जंगल में ही रोकने के लिए छैः स्थान पर वायर फेंसिंग भी कराई गई है लेकिन जंगली हाथी दूसरे मार्ग से होकर फिर आबादी क्षेत्र में पहुंच जा रहे हैं।