जंगली हाथी के घर तोडऩे से वृध्दा की मौत , घर के तीन सदस्य बाल बाल बचे |

0
5

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ 
             छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज बीती रात जंगली हाथी ने एक किसान का घर तोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के साथ ही अंदर कमरे में  सो रही एक वृध्द महिला को कुचल कर मार डाला |  बादलखोल अभ्यारण्य के समीप जंगली हाथी के उत्पात की इस घटना में किसान का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन वंहा उपस्थित तीन सदस्य बाल बाल बच गए. जशपुर वन मंडल अन्तर्गत बादलखोल अभ्यारण्य में विचरण कर रहा हाथियों के दल का उत्पात रोकने में वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद भी इसमें विराम नहीं लग पाया है.

            वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने आज बताया कि बादलखोल अभ्यारण्य के समीप ग्राम पंचायत रमशमा का जरहाटोली गांव में एक दंतैल हाथी ने एडमोन टोप्पो के घर मे हमला किया था. इससे घर की दीवार तथा दरवाजे टूट गए. उत्पाती हाथी ने घर में सो रही वृध्दा श्रीमती सिलबिना (60) को कुचल देने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घर मे जंगली हाथी ने धान , चावल सहित काफी अनाज भी चट कर दिया. हाथी का उत्पात के दौरान एक बालक सहित तीन सदस्य पलंग के नीचें छिप कर काफी मुश्किलों से अपनी जान बचा पाऐ.

मंडल अधिकारी  जाधव ने बताया कि मृतिका के परिजनों को वन विभाग की तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है. इस किसान के घर में की गई तोड़ फोड़ का मुआवजा देने के लिए प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.