
प्रेम प्रकाश शर्मा |
जशपुर | सन्ना पंचायत क्षेत्र के ग्राम भुरसा कोना में जंगली भालू के हमले से तीन लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए | सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | जहां उनका इलाज जारी है |
बताया जा रहा है कि गांव के नजदीक जंगल में सभी पुटू (देशी मशरूम) उठाने गए थे | इसी दौरान एक महिला के ऊपर भालू ने पीछे से आकर अचानक हमला कर दिया । इसके बाद बाद वहां उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे साथी लोग भालू से बचाने का प्रयास करने लगे, जिसे गुस्सैल भालू ने उन लोगों पर भी हमला कर जख्मी कर दिया । जिसमे सभी लोग घायल हो गए इससे उनके हाथ, मुंह पर गंभीर जख्म बन गए हैं । सभी इलाज असपतम में चल रहा है |