राजनांदगांव / स्कूली छात्राओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप से घिरे शिक्षक ने विभागीय अफसरों की पूछताछ से पहले ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मामला राजनांदगांव ब्लॉक के मनगटा के मीडिल स्कूल का है। स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक महेश बघेल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। सुबह बीईओ एनके पंचभावे जांच के लिए स्कूल पहुंचे और उन्होंने शिक्षक बघेल को भी फोन कर स्कूल बुलाया लेकिन स्कूल पहुंचने के बजाय शिक्षक ने मुढ़ीपार के पास ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी। छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे शिक्षक की खुदकुशी की खबर मिली तो जांच में पह़ुंचे अफसर भी अवाक रह गए।
मिडिल स्कूल के एचएम चंपा देवांगन ने बताया कि शिक्षक महेश 2015 से मनगटा में पदस्थ था । 25 जुलाई को सात छात्राओं ने शिक्षिका जयश्री साहू को सामूहिक रूप से बताया कि शिक्षक बघेल छुट्टी के बाद घर में आकर अश्लील हरकतें करते हैं। छात्राओं की बात सुनकर शिक्षिका के होश उड़ गए, उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। छात्राओं से दोबारा पूछा गया तो फिर से वही बात बताई। हाईस्कूल की प्राचार्य संगीता गुप्ता के सामने भी छात्राओं को भेजा गया। प्राचार्य के सामने भी छात्राओं ने छेड़छाड़ की बात दोहराई। छात्राओं ने बताया कि उक्त शिक्षक अश्लील हरकत करने के बाद घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था |
मनगटा रेलवे क्रासिंग के समीप ही खुदकुशी :
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 2 बजे हापा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। इस बीच उक्त शिक्षक पटरी किनारे खड़ा हो गया। जैसे ही ट्रेन आई, वह कूद गया।