रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बेहद महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, अब सूबे में प्लास्टिक निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है | इस मामले में छत्तीसगढ सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें खाने-पीने की चीजें, जैसे- कप, प्लेट, गिलास, विज्ञापन के लिए फ्लेक्स, बैनर, फोम और होर्डिंग्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है | बता दें अभी तक राज्य में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब इसके निर्माण पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है | जिसके बाद न तो फैक्ट्री में प्लास्टिक निर्माण होगा और न ही दुकानों पर यह बिकेगी और अगर किसी भी दुकान या जगह पर प्लास्टिक का इस्तेमाल होते दिखेगा तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी | साथ ही सरकारी कार्यक्रमों में प्लास्टिक या फोम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है | राज्य सरकार ने इस मामले की जांच और निगरानी बरतने एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित करने का भी फैसला लिया है | आवास एवं पर्यावरण विभाग ने ये निर्देश जारी किया है |
हाल ही में WHO की प्लास्टिक के घातक परिणाम को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें “प्लास्टिक से होने वाले” बड़े नुकसानों के बारे में बताया गया था | साथ ही इसके पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभाव भी बताए गए थे | जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है | जारी विज्ञापन में यह भी बताया गया है कि राज्य में केवल ऐसे ही प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जो रीसायकल हो सकता है | हालांकि इसके लिए भी राज्य के पयार्वरण संरक्षण मंडल से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा |

