छतीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना “नरवा-गरवा, घुरवा-बारी” पूरे राज्य के सभी जिलों में संचालित है | इसमें लापरवाही बरतना एक CEO को महंगा पड़ गया | दरअसल ,कोरबा जिले के कटघोरा ब्लाक में “नरवा, गरवा, घुरवा व बारी ” योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जनपद CEO एचएच खोटेल को निलंबित कर दिया गया है ।
बताया जाता है कि कमिश्नर बिलासपुर बीएल बंजारे ने समीक्षा बैठक ली थी । जिसमें जनपद CEO की लापरवाही सामने आई थी । साथ ही जनपद के उप अभियंता गजेन्द्र नाथ सिंह राठौर को तबादला होने पर नियम विरूद्ध कार्यमुक्त कर दिया था । इसे लापरवाही मानते हुए बिलासपुर कमिश्नर ने जनपद CEO को निलंबित कर दिया । निलंबन की अवधि में आदिवासी विकास परियोजना प्रशासक कार्यालय में अटैच किया गया है । जनपद CEO का प्रभार एडीईओ लकड़ा को दिया गया है ।
Home Chhatttisgarh छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना “नरवा-गरवा, घुरवा-बारी “में लापरवाही बरतना CEO को...