छत्तीसगढ़ विधानसभा – जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन सोमवार तक के लिए स्थगित |

0
16

विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई  | सदन ने दो मिनट का मौन रखकर जवानों को दी श्रद्धांजलि |  शहीदों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई  |  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए कहा कि शहीदों के परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे |  आतंकी भारत के मजबूत इरादों को डिगा नहीं पाएंगे |  हमारे जवान बहादुर है, उनकी बहादुरी पर समूचे भारत को नाज है |  पूर्व  मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जवानों की इतनी बड़ी शहादत बेकार नहीं जाएगी |   

        इसके बाद शुरू हुए सत्र में वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूलों में छात्राओं को वितरित किए जाने वाले साइकिल को लेकर सवाल किया, जिस पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के जवाब से असतुंष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया | भाजपा विधायकों की वापस के बाद एक बार सत्र प्रारंभ हुआ, लेकिन आतंकी हमले के कारण गमगीन माहौल को देखते हुए सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया  | 

          संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस घटना से हम सब बेहद दुखी है |  वीर जवान और इस धरती के किसान के भरोसे ही देश टिका है |  इन वीर सपूतों की वजह से ही देश सुरक्षित है  |  जिस तरह से जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ है |  37 जवान शहीद हो गए ,  जिन्होंने ये कायराना हमला किया है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए |  हमारा छत्तीसगढ़ भी ऐसी घटनाओं से रू-ब-रू होता रहा है |  छत्तीसगढ़ भी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है |  पुलवामा को लेकर केंद्र जैसा भी रुख अपनाए हम सब उस निर्णय के साथ है  |