रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है | विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई में होगा। ये मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी। इस सत्र में 6 बैठकें होगी। पांचवी विधानसभा का यह दूसरा सत्र होगा | भूपेश सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक कार्य संपादित कराएगी | राज्य सरकार अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है | हालांकि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में मुद्दा गरमाया हुआ था, वो मुद्दा में सदन में भी जोरदार तरीके से उठाने की तैयारी है। बैठक में किसानों का मुद्दा, बिजली कटौती का मुद्दा, कानून व्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इधर विपक्ष ने राज्य सरकार को सदन में घेरने की तगड़ी घेराबंदी कर रखी है | बेरोजगारी भत्ता, दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की माओवादियों द्वारा की गई हत्या, कानून व्यवस्था, बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदेशभर में दर्ज किए जा रहे आपराधिक मामले जैसे विभिन्न मुद्दों की फेहरिस्त तैयार की गई है |
