धमतरी | धमतरी में ट्रैफिक ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई आईजी ने आनन्द छाबड़ा ने ट्रैफिक इंचार्ज भावेश सेन्डे को लाइन अटैच कर दिया है | वहीं 5 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है । रायपुर रेंज के पुलिस आईजी डॉ आनंद छाबड़ा को वसूली की शिकायत मिली थी, जिसके बात उन्होंने जांच के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है ।
बताया जा रहा है कि धमतरी ट्रैफिक द्वारा लंबे समय से चलानी कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रही है । खास कर बस्तर रोड में श्यामतराई नाका के पास ट्रैफिक पुलिस की टीम आए दिन वाहनों के चालानी कार्यवाही के नाम पर उगाही करती है । इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की गई थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ आनंद छाबड़ा ने इसकी जांच कराई,जिसमें उन पर लगे आरोप सही पाए गए । जिसेक बाद तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक इंचार्ज भावेश सेन्डे को लाइन अटैच कर दिया है । वही ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक देवांगन, हवलदार ध्रुव कुमार सिन्हा समेत दो आरक्षक और दो सैनिकों को ट्रांसफर कर दिया है |
बता दे कि हाल ही के दिनों में डीजीपी डीएम अवस्थी ने जिले का दौरा किया था और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की थी | डीजीपी ने एसपी बालाजी राव को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि जिले में वसूली कर गोरखधंधों पर लगाम लगाई जाए | डीजीपी को धमतरी प्रवास के दौरान पुलिस के खिलाफ दर्जनभर ऐसी शिकायते मिली थी | जिसमे पुलिस की संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता |