
सरोज श्रीवास
धरमजयगढ़ । छत्तीसगढ़ में “रिटर्न” मानसून ने एक बार फिर जन-जीवन ठप्प कर दिया है | राज्य के दर्जनभर जिलों में हालात ऐसे बन गए है कि हालत जैसे “बाढ़” आ गई हो | निचले इलाको में पानी भर जाने से लोगो का बुरा हाल है | स्कूल ,कॉलेजों के कमरे में भी पानी भर जाने से पढ़ाई -लिखाई ठप्प हो गई है | बस्तर के सुकमा ,बीजापुर ,कोंडागांव और दंतेवाड़ा में जंगलो के भीतर बसे कई गांव का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है | रायपुर ,बिलासपुर जांजगीर ,मुंगेली ,दुर्ग ,महासमुंद और राजनांदगांव में भी लगातार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया । मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के रेड और अधिकांश इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में रुक रुककर तेज़ गरज और चमक के साथ बारिश होगी ।
धरमजयगढ क्षेत्र के लोगो का जन जीवन हुआ अस्त ब्यस्त और इस बारिश के कारण कृषको के भी चेहरे में छाई उदासी का माहौल है | लगातार बेमौसम बारिश के कारण किसान के अलावा हर वर्ग के लोग परेशान हैं । गांव में रहने वाले गरीब तबके के लोगों का घर इस पानी से टूट रहा है तबाह हो रहे हैं । किसान अपने तैयार फसलों को लेकर भारी चिंतित हैं । इस बारिश से सबसे पहले किसानों के उड़द के बाद तिल और उसके बाद अब धान की बारी है । किसान अपने तैयार फसल को बर्बाद होते अपनी आंखों से देख रहा है और खून की आंसू रो रहा है ।
वहीं इस बारिश से निकटस्थ ग्राम शाहपुर के कई गरीब तबके के लोगों का घर टूट कर बर्बाद हो गया है । जिनके घर टूटे हैं उनमें से सबसे बुरा हाल फिरुत लाल, का है एवम मनीराम, सहेन्द्र सिंह ,जैसे और कई लोगों का आशियाना ही उजड़ गया है | फिरुतलाल और उसके भाई का हाल दयनीय है । उनका घर पूरी तरह से गिर जाने के बाद यह अपने आंगन में खुले आसमान के नीचे खाना बनाकर सोने को मजबूर हैं । यह दोनों भाई इतने गरीब है कि इनको तत्काल प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता है । वैकल्पिक व्यवस्था के लिए इन्हें गांव के सामुदायिक भवन एवं तेंदूपत्ता कार्यालय में रहने के लिए गांव के लोगों ने कहा है । आज 3:00 बजे से हो रही बारिश से इनकी परेशानी और बढ़ गई है ।
पहले मौसम विभाग ने बताया कि यह मानसून की वापसी की बारिश है । इसके बाद दो-चार दिन मौसम खुशनुमा था लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश लोगों के समझ से परे है। बेमौसम हो रहे इस बारिश से और कई परेशानियां लोगों के सामने उत्पन्न हो रही हैं । इन दिनों शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत द्वारा बेजा कब्जा धारियों को पट्टा देने के लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है जो कि इस बेमौसम बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । अगर इसी तरह बारिश होती रही तो समय सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो पाना मुश्किल दिख रहा है ।